19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागो जालोर! मांगो महाराणा प्रताप का खोया नाम

मेवाड़ के शूरवीर राणा प्रताप के नाम से दशकों पहले जिला मुख्यालय पर शुरू हुआ महाराणा प्रताप प्राथमिक विद्यालय अपना नाम खो चुका है। 

2 min read
Google source verification

image

afjal khan

Jan 19, 2016

मेवाड़ के शूरवीर राणा प्रताप के नाम से दशकों पहले जिला मुख्यालय पर शुरू हुआ महाराणा प्रताप प्राथमिक विद्यालय अपना नाम खो चुका है।

इतिहास में प्रताप के ननिहाल पक्ष के जालोर से संबंधित बताए जाने के बावजूद इस तरह का कुठाराघात महान स्वातंत्र्य वीर के नाम के साथ किया गया है। परन्तु जिम्मेदार है कि जागने का नाम नहीं ले रहे।

कभी महाराणा प्रताप विद्यालय रहा यह स्कूल समय के साथ क्रमोन्नत होकर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बन चुका है। महाराणा प्रताप का नाम एक पत्थर पर लिखा है, लेकिन स्कूल के आगे से हट गया।

इस विद्यालय में पढ़कर कई शहरवासी बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं। प्रताप के नाम से विद्यालय चलने के कारण यहां स्थित चौक का नाम भी प्रताप चौक के नाम से जाना जाता है।

शहर की युवा पीढ़ी को प्रताप चौक के बारे में जानकारी तो है, लेकिन महाराणा प्रताप राजकीय प्राथमिक स्कूल के बारे में पता नहीं है।

...और बन गया बालिका माध्यमिक विद्यालय
महाराणा प्रताप राजकीय प्राथमिक विद्यालय वर्ष 1957 में उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ। 1964 में यह राजकीय बालिका माध्यमिक और 1976 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ। क्रमोन्नत होने के बाद इसका नाम ही बदल दिया गया।

चि_ी में भी नहीं आता नाम
स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं, आयोजनों, विभागीय कार्रवाई या अन्य गतिविधियों के लिए भी लिखे जाने वाले पत्रों में इस स्कूल का नाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ही दर्शाया जाता है।


शहरवासी कह रहे नहीं सुनी जा रही हमारी बात कई बार मांग की प्रताप चौक स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम वास्तविक में महाराणा प्रताप के नाम पर था। इसके लिए विद्यार्थी परिषद, कर्मचारी व अन्य संगठनों की ओर से बार-बार मांग उठाई गई, लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई ही नहीं की गई।
- संदीप जोशी, निदेशक, संस्कृति शोध परिषद

भेजेंगे प्रस्ताव
हां इस बारे में मुझे जानकारी है। जिला स्तरीय अधिकारियों, नगर परिषद बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इसे ऐतिहासिक तथ्य मानते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ताकि इस विद्यालय का नाम उसी नाम से जाना जाए।
- रविंद्रसिंह बालावत, जिलाध्यक्ष भाजपा

पुराना मामला है
मुझे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। इसके लिए स्कूल का पुराना रिकॉर्ड निकलवाया जाएगा। जिसके मुताबिक जो वास्तविक स्थिति होगी इसके बारे में नामकरण के प्रयास किए जाएंगे।
- जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जालोर