
अपने स्पेस को ऐसे करें रिफ्रेश
घर को रिफ्रेश करने के लिए दीवार की सजावट सबसे अहम है। दीवार की आपकी पर्सनेलिटी और पसंद को बताती है। आप कला प्रेमी, प्रकृति प्रेम या पुस्तक प्रेमी हों, अपनी दीवारों को भी इसी पसंद के अनुरूप सजाया जा सकता है। जानते हैं ऐसे ही टिप्स-
पेंटिंग और फोटो
अच्छी पेंटिंग और फोटो छोटे स्पेस को भी आकर्षक बना सकती है। रंगीन तस्वीर के साथ ब्लेक एंड वाइट तस्वीर भी लगाएं।
वॉलपेपर या पेंट
घर में किसी हिस्से की दीवार को पेंटिंग से सजाने की बजाय वॉलपेपर या पेंट से कोई पैटर्न बनाएं। यह घर को खास लुक देगा।
हैंगिंग बुकशेल्फ
बुक्स के वुडन फ्रेम में हैंगिंग शेल्फ बनवा सकते हैं। ये शेल्फ फर्श पर जगह भी कम घेरेंगे और दीवार को भी डिकोरेटिव बनाएंगे। ट्री स्टाइल का बुकशेल्फ दीवार को आकर्षक बना देगा।
हैंगिंग प्लांटर से सजाएं दीवारें
पौधों को सिर्फ खिडक़ी में ही नहीं रखें, उन्हें दीवार पर भी सजा सकते हैं। इसके लिए हैंगिंग या वॉल माउंटेड प्लांटर्स लगाए जा सकते हैं। नेचुरल प्लांट के अलावा आर्टिफिशियल प्लांट से भी दीवार को सजाया जा सकता है।
Published on:
14 Aug 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
