27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

करणी विहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने के मामले में एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल, पेन डायरी बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 09, 2023

दो साल से चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस को भनक तक नहीां लगी

दो साल से चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस को भनक तक नहीां लगी

करणी विहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने के मामले में एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल, पेन डायरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 12 जनवरी तक का रिमांड लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर सट्टा के बारे में अन्य जानकारी जुटाने में लग गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश खटीक गांधी पथ करणी विहार का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दो साल से अवैध ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने का काम कर रहा था। ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए आईडी बनानी पड़ती है। आईडी बनाने के बाद अब तक 11 लाख अंको का आनलाइन सट्टे का कार्य किया है। जिनमें कुल 68,47,396 अंको का बैलेंस है। इन्ही के जरिए अलग अलग व्यक्तियों से ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाने के लिए अवैध राशि लेकर ऑनलाइन आईडी तैयार करके देता है। जिनसे पास अवैध रुपए प्वाईट्स के रुप में डायरी में लिखता है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग