
देखो... मैं जिंदा हूं
किसी दिन आपको अचानक पता चले कि आपको सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर बकायदा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, तो आपको कैसा लगेगा...? सोचने मात्र से ही सिहरन हो गई ना. लेकिन जिसके साथ ऐसा हकीकत में हुआ है, दरअसल, करौली पंचायत समिति की खूबनगर पंचायत द्वारा एक जिंदा युवक का मृत्यु पत्र बनाने का मामला सामने आया है। शौरय गांव निवासी युवक गोपाल सिंह पुत्र पून्याराम गुर्जर ने कल शाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि वो जिंदा है, इसके बावजूद पंचायत ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रशासन की तरफ से कलक्टर ने इस पर पीड़ित को आश्वासन दिया की मामले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। और गलती कहा हुई इसका पता लगाया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
25 Jul 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
