
जयपुर। भीषण गर्मी, तेज धूप व लू के थपेड़ों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर। देसी फ्रिज यानी मटके का ठंडा पानी अब आप हमेशा अपने साथ रख सकते हैं। दरअसल, बाजार में इस साल मिट्टी के मटके की तर्ज पर मिट्टी की बोतल आई है। बोतल की खास बात है कि इसमें मटके की ही तरह ठंड़ा पानी मिलेगा। इसे घर में एक जगह रखने की बंदिश भी नहीं है, इसे हर जगह अपने साथ भी ले जा सकेंगे। मिट्टी की बोतल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रही है। खासकर दिनभर दौड़-धूप करने वाले लोग इसे खरीद रहे हैं।
80-100 रुपए है कीमत
एमडी रोड, खरबूजा मंडी पर मिट्टी के बर्तन विक्रेता राधेलाल ने बताया कि गर्मी से जूझते लोगों के लिए गुजरात से बोतल मंगवाई है। बोतल की कीमत 80-100 रुपए के बीच है। इसमें बोतल की दो वैरायटी उपलब्ध है। एक बोतल पर मिट्टी का ढक्कन है, उसकी कीमत ८० व ९० रुपए है। जबकि दूसरी वैरायटी पर प्लास्टिक का ढक्कन है। उसकी कीमत १०० रुपए है।
बोतल के साथ केतली की भी डिमांड
बोतल के साथ ही मिट्टी की केतली भी बाजार में मिल रही है। सामान्य केतली में चाय गर्म रहती है। लेकिन, इस केतली में छाछ, जूस को ठंड़ा रखा जा सकता है। केतली की कीमत १५० रुपए है। केतली की तरह ही अब मिट्टी की कढ़ाई भी लोगों को भा रही है। अभी तक महिलाएं मिट्टी के तवे पर रोटी बना रही हैं। अब मिट्टी की कढ़ाई में सब्जी भी बना सकेंगी।
तापमान हुआ ४३ डिग्री पार
प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर बढ़ता जा रहा है। तापमान ४३ डिग्री को पार कर चुका है। आगामी दिनों में तापमान २-३ डिग्री बढऩे की संभावना बताई जा रही है। मगर जिन लोगों की दिन में काम करने की मजबूरी है, उन्हें मिट्टी की बोतल सुकून दे रही है।
Published on:
02 May 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
