16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर 20 घंटे से ज्यादा होगी ट्रेन लेट, तो यात्रियों को मिलेगी फ्री पानी की बोतल एक

अब घंटों ट्रेन का इंतजार करने पर यात्रियों के मिलेगी ये फैसिलिटी

2 min read
Google source verification
railway

लखनऊ. अक्सर ऐसा होता है जब घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के बाद भी ट्रेन नहीं आती। 2-4 घंटे की देरी तो ठीक है, लेकिन अगर ट्रेन इससे ज्यादा लेट हो, तो बड़ी आफत सी लगती है। कभी-कभी तो ट्रेन कैंसिल ही हो जाती है। ट्रेनों की इस समस्या को पूरी तरह से दूर तो नहीं किया जा सकता, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर उनके लिए कुछ किया जरूर जा सकता है। राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त पानी की बोतल देने का इंतजाम किया है। ये नियम इस सिलसिले में बनाया गया है कि अगर ट्रेन 20 घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंचती है, तो आपको पानी की अतिरिक्त बोतल दी जाएगी।

मिलेगा मुफ्त में पानी

रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राजधानी ट्रेन से सफर करने वालों को देरी से चलने से 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है, तो आपको पानी की अतिरिक्त बोतल दी जाएगी। वैसे तो इन ट्रेनों में सफर करने वालों को रेल नीर की पानी की बोतल दी जाती है। लेकिन अब एडिशनल फैसिलिटी में यात्रियों को मुफ्त पानी की बोतल भी बेची जाएगी।

बोर्ड की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा देरी के चलने और यात्री के कुल यात्रा करने के सफर में बीस घंटे से ज्यादा का समय लगने पर यात्री को एक और बोतल दी जाएगी वो भी मुफ्त में। यानी कि एक पे एक फ्री।

कई ट्रेनों के सफर करने में 15 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। जैसे दिल्ली-हावड़ा राजधानी से सफर करने पर करीब 19 घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर 20 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, तो इस बेहाल सी गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए उन्हें फ्री में पानी की एक बोतल दी जाएगी।