चौक पर जाम सीवर लाइन को तीन दिन के प्रयासों के बाद भी खोला नहीं जा सका है। जबकि नगर निगम के आधा दर्जन एक्सईएन, दो दर्जन एईएन व जेईएन सहित अन्य अभियांत्रिकी शाखा का दास्ता कार्रवाई में जुटा हुआ है।
चौक पर जाम सीवर लाइन को तीन दिन के प्रयासों के बाद भी खोला नहीं जा सका है। जबकि नगर निगम के आधा दर्जन एक्सईएन, दो दर्जन एईएन व जेईएन सहित अन्य अभियांत्रिकी शाखा का दास्ता कार्रवाई में जुटा हुआ है।
निगम की लापरवाही से लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब एक बार फिर से व्यापारी एवं स्थानीय निवासी आंदोलन की तैयारी में हैं। सुभाष चौक मुख्य सर्किल पर करीब एक सप्ताह पहले सीवर लाइन चॉक हो गई थी और सड़क पर सीवर के गंदे पानी का दरिया बह गया था।
मुख्य चौराहा होने के बाद भी निगम ने नाले की चार दिन तक सुध नहीं ली। जब स्थानीय व्यापारियों ने रास्ता जाम किया तो निगम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीवर खोलने में जुट गए। तीन दिन का समय बीतने को आया निगम की सीवर जेटिंग मशीन सहित अन्य संसाधन लगाने के बाद भी निगम सीवर लाइन खोलने में नाकाम रहा हैं।
दो साल पहले भी बने थे हालात
सुभाष चौक पर दो साल पहले भी इसी तरह के हालात बन गए थे। निगम की पूरी अभियांत्रिकी शाखा एक सप्ताह तक जूझती रही, तब जाकर सीवर लाइन खोल जा सकी थी। दो साल पहले के हालात से भी निगम ने सबक नहीं लिया और एक बार फिर से वैसे ही हालात बन गए।