24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर पेयजल की सौगात, 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा पानी

Bisalpur Drinking Water: पृथ्वीराज नगर की करीब 1100 कॉलोनियों तक जल्दी बीसलपुर का पानी मिलेगा। इसके लिए मंगलवार को बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम के तहत रंगोली गार्डन क्षेत्र पेयजल वितरण पार्ट का लोकार्पण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर पेयजल की सौगात, 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा पानी

पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर पेयजल की सौगात, 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा पानी

जयपुर। पृथ्वीराज नगर की करीब 1100 कॉलोनियों तक जल्दी बीसलपुर का पानी मिलेगा। इसके लिए मंगलवार को बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम के तहत रंगोली गार्डन क्षेत्र पेयजल वितरण पार्ट का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी व मंत्री लालचंद कटारिया ने किया। इस दौरान पंप हाउस से पानी चलाकर रंगोली गार्डन वितरण क्षेत्र की 53 कॉलोनियों को पेयजल आपूर्ति की शुरूआत भी की।

मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि परियोजना का प्रथम चरण दिसम्बर तक पूरा होने के साथ ही पृथ्वीराज नगर की 1100 कॉलोनियों को बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा। 747 करोड़ रूपए की लागत के बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय में भी पृथ्वीराज नगर एवं आसपास की करीब 2200 कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी पहुंचेगा।

85 फीसदी कार्य पूर्ण
मुख्य अभियंता (शहरी), पीएचईडी के.डी. गुप्ता ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण का 85 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें 15 उच्च जलाशय तथा 7 स्वच्छ जलाशय के साथ ही 95 फीसदी पाइप लाइन बिछाने का काम हो गया है। परियोजना के फेज-प्रथम में तहत 563.93 करोड़ रूपए की लागत से बालावाला से लोहामंडी तक 44 किलोमीटर लम्बी टांसमिशन मेन लाइन, 51 किलोमीटर की राइजिंग मेन लाइन, करीब 970 किलोमीटर की डिस्ट्रीब्यूशन मेन लाइन और साथ ही, 9 स्वच्छ जलाशय मय पंप हाउस तथा 19 उच्च जलाशय के कार्य शामिल हैं। बीसलपुर का पानी आने से पृथ्वीराज नगर के लोगों की टैंकरों पर निर्भरता कम हो जाएगी।