
जयपुर। राजधानी में 24 फरवरी से तीन दिन के लिए बीसलपुर से पानी नहीं आएगा। जलदाय विभाग ने 24 से 26 फरवरी तक करीब 48 घंटे का शटडाउन लिया है। शहर में 27 फरवरी को पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगा। इस दौरान सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम होगा। इसके साथ ही बीसलपुर सिस्टम के जरूरी रखरखाव और रेनवाल में नवनिर्मित पंप हाउस के मुख्य पाइप लाइन के मिलान जैसे काम किए जाएंगे।
गर्मियों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग ने तीन दिन पानी बंद कर सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम पूरा करने और 600 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से जोड़ने के लिए 2400 एमएम पाइप लाइन को मिलाया जाएगा। इसके साथ ही सूरजपुरा में निर्मित नये पम्प हाउस को पुराने स्वच्छ जलाशय से मिलान किया जाएगा। जलदाय विभाग के अफसरों की मानें तो सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी का नवनिर्मित फिल्टर प्लांट शुरू होने के बाद गर्मियों में लोगों को बीसलपुर से पानी अधिक मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर-।। (कार्यवाहक) आर.सी. मीणा ने बताया कि गमियों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति को लेकर सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम किया जा रहा है। यह प्लांट चालू होने के बाद जयपुर शहर को 100 एमएलडी अधिक पानी मिल पाएगा। वहीं 100 एमएलडी पानी ग्रामीण क्षेत्रों में मिल सकेगा।
ये होंगे काम
— सूरजपुरा में निर्माणाधीन 216 एमएलडी को 600 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से जोड़ने के लिए 2400 एमएम पाइप लाइन को मिलाया जाएगा।
— सूरजपुरा में निर्मित नये पम्प हाउस को पुराने स्वच्छ जलाशय से मिलाया जाएगा।
— रेनवाल मांझी में निर्माणाधीन स्वच्छ जलाशय व पम्प हाउस को जयपुर शहर की मुख्य पेयजल पाइप लाइन 2300 एमएम व्यास से मिलान का काम किया जाएगा।
— रेनवाल मांझी में मुख्य पेयजल 2300 एमएम पाइप लाइन को काटकर वॉल्व लगाने व अन्य काम किए जाएंगे।
— बीसलपुर पृथ्वीराज नगर परियोजना के तहत मानसरोवर में 1000 एमएम व्यास पाइप लाइन को 1100 एमएम व्यास पाइप लाइन जोड़ा जाएगा।
— बालावाला स्थित 33 केवी सब स्टेशन पर दो इन्कमर व चार आरएमयू लगाने का काम किया जाएगा।
— जयपुर शहर में निर्माणाधीन अन्य परियोजनाओं में पाइप लाइन के अंतर मिलान, विद्युत इकाईयों की टेस्टिंग व कमीशनिंग तथा वर्तमान में पाइप लाइनों पर स्थापित एयर वॉल्वों के सुदृढीकरण का काम किया जाएगा।
यह रहेगी व्यवस्था
अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.सी. मीणा के अनुसार शटडाउन के दौरान दिनांक 24 फरवरी को सुबह वितरित की जाने वाली जलापूर्ति सुचारू रहेगी। सभी वितरण केन्द्रों में आंशिक कटौती करते हुए टेंकर परिवहन के लिए स्वच्छ जलाशयों में आवश्यकता अनुसार जल संग्रहण रखा जाएगा। 24 फरवरी को शाम के समय और 25 फरवरी को सुबह व शाम दोनों समय पेजयल आपूर्ति नहीं होगी। वहीं 26 फरवरी को सुबह भी जलापूर्ति नहीं होगा। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शटडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यरत नलकूपों पर स्थित हाईड्रेन्ट के माध्यम से टैंकरों से पानी वितरित किया जाएगा।
समुचित पानी एकत्र करने की अपील
अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.सी. मीणा ने लोगों से अपील की है कि समुचित मात्रा में पेयजल का भण्डारण कर आवश्यकता अनुसार जल का उचित उपभोग करें। उन्होंने बताया कि गुरुवार को शहर में करीब 40 एमएलडी पानी अतिरिक्त आपूर्ति किया जाएगा, जिससे लेाग पानी का स्टोरेज कर सके।
शटडाउन का समय
— 24 फरवरी को तड़के 3 बजे से 26 फरवरी को तड़के 3 बजे तक
— 24, 25 और 26 फरवरी को शहर में नहीं आएगा बीसलपुर का पानी
— 27 फरवरी को सुबह से ही शहर में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति हो पाएगी
Updated on:
23 Feb 2023 01:16 pm
Published on:
23 Feb 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
