24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर का पानी सूरजपुरा से चालू, जयपुर में कल से सुचारू हो पाएगी पेयजल आपूर्ति

water supply department : राजधानी में पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दो दिन बाद आज शाम से पेयजल आपूर्ति शुरू हो पाएगी। हालांकि शाम 6 बजे बाद परकोटा क्षेत्र में ही पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification
बीसलपुर का पानी सूरजपुरा से चालू, जयपुर में कल से सुचारू हो पाएगी पेयजल आपूर्ति

बीसलपुर का पानी सूरजपुरा से चालू, जयपुर में कल से सुचारू हो पाएगी पेयजल आपूर्ति

जयपुर। राजधानी में पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दो दिन बाद आज शाम से पेयजल आपूर्ति शुरू हो पाएगी। हालांकि शाम 6 बजे बाद परकोटा क्षेत्र में ही पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से शुरू की जाएगी। 27 फरवरी से शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। जलदाय विभाग ने आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सूरजपुरा ट्रीटमेंट प्लांट से पंपिंग शुरू कर दी है। रामनिवास बाग सीडब्ल्यूआर में पानी पहुंचने के बाद शहर में देर शाम पानी आपूर्ति की जाएगी।

जलदाय विभाग ने पानी का शटडाउन लेकर सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम पूरा कर लिया है, इसके साथ ही बीसलपुर सिस्टम के जरूरी रखरखाव और रेनवाल में नवनिर्मित पंप हाउस के मुख्य पाइप लाइन के मिलान जैसे काम किए गए। जलदाय विभाग के अफसरों की माने तो शटडाउन के दौरान करीब 60 काम पूरे कर लिए गए, इनमें करीब 45 काम जयपुर शहर बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट से जुड़े हुए है। विभाग ने इन कामों को पूरा कराने के लिए मशीनरी के बड़े लवाजमे के साथ करीब 200 कार्मिक लगाए।

लोग पानी को तरसे
उधर, शहर में पानी के शटडाउन के चलते लोगों को दो दिन से पीने का पानी भी नहीं मिल पाया। टैंकर भी शहर में नहीं चल पाए। केम्पर और प्राइवेट टैंकर वालों ने पानी के मनमाने दाम वसूल किए। जलदाय विभाग में लोगों ने दिनभर टैंकरों को लेकर फोन घुमाए, एक ही दिन सवा सौ से अधिक शिकायतें दर्ज की गई, जबकि अमूमन रोजाना 15 से 20 शिकायतें दर्ज की जाती है। अधिकतर लोगों ने महंगे दामों में प्राइवेट टैंकरों व केम्परों से पानी मंगवाकर काम चलाया।

ये बड़े काम हुए पूरे
जलदाय विभाग ने शटडाउन लेकर सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम करने के साथ बीसलपुर सिस्टम के जरूरी रखरखाव और रेनवाल में नवनिर्मित पंप हाउस के मुख्य पाइप लाइन के मिलान का काम किया। सूरजपुरा में निर्माणाधीन 216 एमएलडी को 600 एमएलडी जलशोधन संयंत्र से जोड़ने के लिए 2400 एमएम पाइप लाइन को मिलाने काम किया गया। सूरजपुरा में निर्मित नये पम्प हाउस को पुराने स्वच्छ जलाशय से भी मिलाया गया। वहीं रेनवाल मांझी में निर्माणाधीन स्वच्छ जलाशय व पम्प हाउस को जयपुर शहर की मुख्य पेयजल पाइप लाइन 2300 एमएम व्यास से मिलान का काम किया गया। बीसलपुर पृथ्वीराज नगर परियोजना के तहत मानसरोवर में 1000 एमएम व्यास पाइप लाइन को 1100 एमएम व्यास पाइप लाइन जोड़ा गया। बालावाला स्थित 33 केवी सब स्टेशन पर दो इन्कमर व चार आरएमयू लगाए गए। इसके अलावा कई अन्य काम भी किए गए।

यह भी पढ़े : पानी का शटडाउन, तीन दिन शहर में सिर्फ 82 एमएलडी ही मिल पाएगा पेयजल

गर्मियों में शहर को मिलेगा 100 एमएलडी अतिरिक्त पानी
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय आर.सी. मीणा ने बताया कि गमियों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति को लेकर सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम कर लिया गया है। अब गर्मियों में जयपुर शहर को 100 एमएलडी अधिक पानी मिल पाएगा। वहीं 100 एमएलडी पानी ग्रामीण क्षेत्रों में मिल सकेगा।