27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को

सरकारी विभागों में तबादलों पर प्रतिबंध लगने से पहले शनिवार को जलदाय विभाग (Water supply department) में 200 से अधिक इंजीनियरों के तबादले कर दिए। इसमें 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 13 अधीक्षण अभिंयता, 55 अधीशाषी अभियंता और 132 सहायक अभिंयताओं के तबादले कर दिए गए। वहीं जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जल जीवन मिशन की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को

जल जीवन मिशन की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को

जल जीवन मिशन की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को

— 200 से ज्यादा जलदाय इंजीनियरों के तबादले

जयपुर। सरकारी विभागों में तबादलों पर प्रतिबंध लगने से पहले शनिवार को जलदाय विभाग (Water supply department) में 200 से अधिक इंजीनियरों के तबादले कर दिए। इसमें 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 13 अधीक्षण अभिंयता, 55 अधीशाषी अभियंता और 132 सहायक अभिंयताओं के तबादले कर दिए गए। वहीं जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) की कमान मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को सौंपी गई है।

सरकारी नल से घर—घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य में पिछड़ने के चलते मुख्य अभियंता ग्रामीण आर.के. मीणा पर गाज गिरी है। सरकार ने मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन का कार्यभार मुख्य अभियंता दिनेश गोयल को आगामी आदेशों तक सौंपा है। जबकि देवराज सोलंकी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण जयपुर, भगवान सहाय मीणा को अति.मुख्य अभियंता शहरी जयपुर, मोहनलाल सैनी को अति. मुख्य अभियंता ड्रिलिंग क्षेत्र जयपुर लगाया गया है। वहीं महेश जांगिड़ को जयपुर ग्रामीण से हटाकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता कोटा लगाया गया है।