20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एक दिन में 766 घरों में नल कनेक्शन कर राजस्थान का यह जिला आया एक नंबर पर

Jal Jeevan Mission 2023 : घर—घर नल कनेक्शन के मामले में नया साल राहत लेकर आया। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जलदाय विभाग ने जनवरी माह में सर्वाधिक 1 लाख 60 हजार 389 कनेक्शन कर दिए।

Google source verification

जयपुर। घर—घर नल कनेक्शन के मामले में नया साल राहत लेकर आया। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जलदाय विभाग ने जनवरी माह में सर्वाधिक 1 लाख 60 हजार 389 कनेक्शन कर दिए। इस वित्तीय वर्ष की बात करे तो एक दिन में सबसे अधिक 766 कनेक्शन जयपुर जिले मे जारी किए गए। इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक कनेक्शन जारी कर जयपुर जिला अव्वल आ गया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 8 लाख 40 हजार जल कनेक्शन जारी किए गए है।

जल जीवन मिशन में प्रतिदिन होने वाले जल कनेक्शनों (एफएचटीसी) की संख्या जनवरी माह के अंतिम दिन 8 हजार 343 तक पहुंच गई, जो इस वित्तीय वर्ष में एक दिन की सर्वाधिक है। 31 जनवरी को एक दिन के सर्वाधिक 766 कनेक्शन जयपुर जिले ने किए हैं, 713 कनेक्शन के साथ डूंगरपुर दूसरे जबकि 545 जल कनेक्शन के साथ भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहा।

जलदाय विभाग ने जेजेएम में जनवरी माह में 675 करोड़ रूपए खर्च किए है। जनवरी माह में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि के आंकडों पर गौर करें तो झालावाड़ जिले ने सर्वाधिक 69 प्रतिशत जल कनेक्शन किए हैं, भीलवाड़ा 68 प्रतिशत के साथ दूसरे, चित्तौड़गढ़ 63 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। जैसलमेर जिले में लक्ष्य के मुकाबले सबसे कम जल कनेक्शन हुए।

33.45 लाख घरों में पहुंच रहा नल से जल
प्रदेश में अब 33 लाख 45 हजार 131 परिवारों को नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से अभी तक 39 हजार 521 गांवों के लिए 93.87 लाख जल संबंधों की स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं। कुल स्वीकृत 134 वृहद परियोजनाओं में से 86 वृहद परियोजनाओं के तहत 9234 गांवों में 22.21 लाख जल संबंधों के लिए 10 हजार 835 करोड रूपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। अन्य पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) में 17,336 गांवों में 41.47 लाख जल संबंधों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। ओटीएमपी में 39.51 लाख जल कनेक्शन के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं और इनमें से 28.23 लाख जल संबंधों के कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन जल कनेक्शन की संख्या 8 हजार से अधिक पहुंचने को विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया और इसे लगातार बढ़ाकर तय लक्ष्य हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी के आखिरी दिन की इस उपलब्धि को फरवरी माह में भी बरकरार रखते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण घरों को जल कनेक्शनों से जोडें। उन्होंने कनेक्शनों में पिछड़ने वाले जिलों को अपनी गति बढ़ाकर तय लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।