
जयपुर। जलदाय विभाग में चुनाव आचार संहिता के नाम पर अधिकारी और कर्मचारी मौज मस्ती के मूड में आ गए हैं। अधिकारी और कर्मचारी सुबह कई घंटे की देरी से कार्यालय पहुंच रहें तो दिन भी कई घंटे कोई काम नहीं होने की बात कह कर गायब रहते हैं। जलदाय कार्यालयों में इस तरह के हालात सामने आए तो सोमवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अधीक्षण अभियंता उत्तर दक्षिण सर्कल,जयपुर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता,सभी अधिशासी सहायक अभियंता को कार्यालय आने व जाने के समय की पालना के निर्देश दिए हैं।
राठौड़ ने कहा है कि सभी जलदाय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9.45 पर कार्यालय आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और शाम को 6 बजे कार्यालय छोड़ने से पहले उपस्थिति दर्ज करनी होगी। अगर अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तो अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी।
टरका रहे हैं उपभोक्ताओं को
जानकारी के अनुसार जलदाय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें लगातार उच्च अधिकारियों को मिल रही थी।अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी 11 बजे से पहले कार्यालय नहीं आ रहे थे। कर्मचारी दिन में दो तीन घंटे के लिए कार्यालय से गायब भी हो रहे थे। अगर कोई उपभोक्ता अपनी पेयजल संबधी परिवेदना लेकर जलदाय कार्यालयों में जा रहा था तो उसको वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी यह कह कर टरका रहे थे कि अभी कुछ नहीं होगा,चुनाव आचार संहिता के बाद ही आना। जबकि जल कनेक्शन,लीकेज,पानी की सप्लाई ठप होने जैसी समस्याओं का आचार संहिता से कोइ्र संबध नहीं है।
Published on:
31 Oct 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
