14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है राजस्थान का मनाली

प्रदेश के कई जिलों में मानसून ट्रैक पर आ गया है. सावन की शुरुआत में भटका मानसून राज्य के पूर्वी हिस्से में 'रास्ते पर आ गया है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. प्रदेश में 5 से 7छोटे-बड़े बांध टूट गए. बस्सी और चाकसू में एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. पटरियों पर पानी भरने से सीकर में 6 'ट्रेन रद्द हो गईं. शेखावाटी के कई गांवों का जिला मुंयालय से संपर्क कट गया.वहीं बारां जिले में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. इससे के बाद झरने बहने शुरू हो गए है जिले के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं. शनिवार सुबह 8 बजे बीते 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक दो 2-2 इंच बरसात किशनगंज, शाहबाद वह अटरू उपखंड मुख्यालय पर में दर्ज की गई है. भंवरगढ़-नाहरगढ़ मार्ग पर डिकोनिया गांव के समीप जंगल से बहकर पुलिया की बरसाती पानी की रफ्तार तेज होने से शाहबाद कुण्डाखोह से झरना गिरना शुरू हो गया है.

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

vinay sharma

Jul 27, 2019

Waterfalls in Banra

ये है राजस्थान का मनाली

प्रदेश के कई जिलों में मानसून ट्रैक पर आ गया है. सावन की शुरुआत में भटका मानसून राज्य के पूर्वी हिस्से में 'रास्ते पर आ गया है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. प्रदेश में 5 से 7छोटे-बड़े बांध टूट गए. बस्सी और चाकसू में एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. पटरियों पर पानी भरने से सीकर में 6 'ट्रेन रद्द हो गईं. शेखावाटी के कई गांवों का जिला मुंयालय से संपर्क कट गया.वहीं बारां जिले में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. इससे के बाद झरने बहने शुरू हो गए है जिले के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं. शनिवार सुबह 8 बजे बीते 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक दो 2-2 इंच बरसात किशनगंज, शाहबाद वह अटरू उपखंड मुख्यालय पर में दर्ज की गई है. भंवरगढ़-नाहरगढ़ मार्ग पर डिकोनिया गांव के समीप जंगल से बहकर पुलिया की बरसाती पानी की रफ्तार तेज होने से शाहबाद कुण्डाखोह से झरना गिरना शुरू हो गया है.