
Virat Kohli Wax Statue
जयपुर। राजस्थान में क्रिकेट प्रेमियों और खासकर विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर सामनेे आई है। 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर नाहरगढ़ जयपुर वैक्स म्यूजियम में विराट कोहली की मोम की मूर्ति लगाई जाएगी। मोम की प्रतिमा का पहला लुक आज (12 अप्रैल) जारी किया गया। विराट के मोम के पुतले का वजन 35 किलो है जबकि ऊंचाई 5 फीट 9 इंच है।
जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक साल से विराट के दीवाने पर्यटकों खासकर छोटे बच्चों और युवाओं की ओर से विराट कोहली की मूर्ति बनाने की मांग थी। उनकी राय थी कि किंग कोहली की मूर्ति म्यूजियम में अवश्य होनी चाहिए। हमलोगों ने फैसला किया है कि अब जब विराट बच्चों और युवाओं के लिए स्पोर्ट्स आइकन भी बन गए हैं तो इसके लिए इससे बेहतर मौका क्या हो सकता है।
बता दें कि क्रिकेट के ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर पहले से ही अपनी मोम की छवि से जयपुर वैक्स म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहे हैं। विराट कोहली की प्रतिमा के शामिल होने से भारत के क्रिकेट दिग्गजों की विरासत को संरक्षित करने के लिए म्यूजियम की प्रतिबद्धता और मजबूत हो गई है।म्यूजियम में इसके अलावा, स्वामी विवेकानंद, डॉ भीम राव अंबेदकर जैसे महान शख्सियत की मोम की मूर्ति भी शामिल है।
निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिमा चयन को लेकर हमारा हमेशा से स्पष्ट निर्णय रहा है कि मशहूर हस्तियों से ज्यादा उन महान हस्तियों को म्यूजियम में जगह दी जानी चाहिए, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सकें। म्यूजियम में अब तक कुल 44 मोम की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं।
Published on:
12 Apr 2024 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
