24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCA चुनाव का रास्ता साफ…CM Gehlot के बेटे वैभव गहलोत भी हैं प्रबल दावेदार

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। राजस्थान हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक से जुड़ी याचिका का निस्तारण कर दिया है। बता दें कि जिला संघों की ओर से चुनाव अधिकारी रामलुभाया की नियुक्ति को अदालत में चुनौती दी गई थी।

2 min read
Google source verification
RCA चुनाव का रास्ता साफ

RCA चुनाव का रास्ता साफ

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। राजस्थान हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक से जुड़ी याचिका का निस्तारण कर दिया है। बता दें कि जिला संघों की ओर से चुनाव अधिकारी रामलुभाया की नियुक्ति को अदालत में चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि रामलुभाया को सरकार ने नए जिला बनाने की कमेटी में शामिल कर रखा हैं। ऐसे में उन्हें लाभ का पद दिया गया है। साथ ही कहा कि सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए चुनाव अधिकारी रामलुभाया के कारण पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसके बाद अदालत ने चुनावों पर रोक लगा दी थी। जिस पर मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था और वहां से हाईकोर्ट को याचिका का निस्तारण करने के लिए एक माह का समय दिया गया था।

यह भी पढ़ें: RCA के चुनाव पर राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ में सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से जवाब पेश किया गया। जिसमें कहा गया कि चुनावों के लिए नया चुनाव अधिकारी लगा दिया गया है। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। साथ ही रामलुभाया इस्तीफा दे चुके हैं। साथ ही बताया कि जिला संघों ने याचिका में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को ही चुनौती दी थी। इस पर कोर्ट ने याचिका का निस्तारण कर दिया। अब आरसीए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा कार्यकारिणी में होगी और नए चुनाव अधिकारी ही पूरी चुनाव के प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

चुनाव से एक दिन पहले लगाई थी रोक

गौरतलब है कि 30 सितंबर को आरसीए के चुनाव होने थे। इन चुनावों में वैभव गहलोत भी अध्यक्ष पद के दावेदार थे। लेकिन, चुनाव से पहले राजस्थान हाईकोर्ट में नागौर, श्रीगंगानगर, दौसा और अलवर क्रिकेट जिला संघों ने याचिका दायर की थी। जिसमें चुनाव अधिकारी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई गई। इस पर चुनाव से ठीक एक दिन पहले 29 सितंबर को अदालत ने चुनावों पर रोक लगा दी थी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग