
वजीरएक्स की टीआरएम लैब्स के साथ भागीदारी
मुंबई. क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वजीरएक्स ने ब्लॉकचैन एनालिटिक्स प्रोवाइडर टीआरएम लैब्स के साथ उनके सहयोग की घोषणा की है, जिसके तहत वजीर एक्स प्लेटफॉर्म पर संचालित किए जाने वाले लेन-देन के लिए मनी लॉन्डरिंग रोधी और धोखाधड़ी रोधी उपायों में वृद्धि की जाएगी।
टीआरएम लैब्स क्रिप्टो अनुपालन और जोखिम प्रबंधन के लिए एक संपूर्ण 'सेवा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, जिसमें शामिल है वॉलेट स्क्रीनिंग लेनदेन निगरानी और जांच। वजीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा कि टीआरएम की निगरानी क्षमताओं में बीईपी-20 टोकन्स (बिनान्स स्मार्ट चेन), ईआरसी-20 टोकन (ईथीरियम), डोजकॉइन, कार्डानो और कई अन्य सहित 3.60 लाख डिजिटल असेट्स शामिल हैं, जो इस इंडस्ट्री में सबसे विस्तृत असेट कवरेज का प्रतिनिधित्व करता है। टीआरएम लैब्स के सीईओ इस्तेबान कास्तानो का कहना है, वजीरएक्स जैसे प्रगतिशील बिजऩेस इस बात को मान्यता देते हैं कि सही जोखिम प्रबंधन साधन तरक्की को सुगम बनाते हैं। हमारा नेक्स्ट जनरेशन प्लैटफॉर्म उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें विनियामक अनुपालन और जोखिम प्रबंधन के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखते हुए ग्राहकों की मांग की पूर्ति के लिए तेज़ी से आगे बढ़ना ज़रुरी है।
Published on:
03 Jul 2021 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
