
मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा
शहर में हो रही हथियारों की अवैध तस्करी को लेकर एसओजी और पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई करता रहा है, लेकिन उसके बाद भी हथियारों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 पिस्टल और 162 कारतूस बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस और एसओजी की पिछले काफी समय से मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिलने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना को विकसित करने के लिए पुलिस अधीक्षक शरत कविराज और दीपक भार्गवऔर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में 11 सितंबर को एक टीम पाली और जोधपुर रवाना की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाली जोधपुर हाइवे, जोधपुर से दो तस्कर बालोतरा बाड़मेर निवासी सुनील कुमार घांची (25) पुत्र खीमराज और जेठाराम घांची (25) पुत्र किस्तूरा को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 पिस्टल मय मैगजीन, चार अतिरिक्त मैगजीन और 162 कारतूस जिनमें 144 कारतूस 7.65 एमएम और 18 कारतूस 9 एमएम के जब्त किए। इससे पहले भी एसओजी ने गौतमपुरा, इंदौर, मध्यप्रदेश में भारी मात्रा में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
Published on:
12 Sept 2021 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
