
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के कुछ जिलों में तेज अंधड़ और बारिश को लेकर तत्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है। यह चेतावनी आज शाम 7:15 बजे से अगले तीन घंटे तक के लिए मान्य है। चेतावनी के अनुसार, राजधानी जयपुर सहित सीकर, झुंझुनूं और आसपास के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही आंधी और बारिश के भी आसार हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि नागरिकों को सतर्क और तैयार रहने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग ने चेतावनी में बताया है कि तेज हवाओं और आंधी के कारण कमजोर संरचनाएं, जैसे कि खंभे, दीवारें और टीनशेड आदि को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही बिजली की लाइनों और पेड़ों को भी क्षति होने की आशंका है।
इसके अतिरिक्त, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ों या खुले स्थानों से दूर रहें और मौसम अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://mausam.imd.gov.in/jaipur/) पर नज़र बनाए रखें।
Updated on:
25 May 2025 09:02 pm
Published on:
25 May 2025 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
