Weather Alert : पाकिस्तान से कल आ रहा है दूसरा पश्चिमी विक्षोभ, 28 मई से कराएगा तूफानी बारिश ORANGE ALERT

Weather Forcast Rain In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र ने 31 मई तक मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में 28 और 29 मई को ORANGE ALERT रहेगा। इसके साथ ही 30 और 31 मई को YELLOW ALERT जारी किया है।

जयपुर

Updated: May 27, 2023 04:08:11 pm

Weather Forcast Rain In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र ने 31 मई तक मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में 28 और 29 मई को ORANGE ALERT रहेगा। इसके साथ ही 30 और 31 मई को YELLOW ALERT जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 28 मई को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

जुलाई में होगी झमझम बारिश, जून में पड़ेगी फुहार

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान बारिश और हवा तूफान का शक्ल ले सकती है। इस दौरान हवा का 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश, ORANGE अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि 30 और 31 मई को भी कहीं कहीं बारिश और आंधी जारी रहेगी। अगर आप जिलावार मौसम की जानकारी लेना चाहते तो भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की आधिकारिक साइट
https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाकर राजस्थान के एक एक जिले के मौसम का ब्यौरा ले सकते हैं। यह पूरी तरह से नि:शुल्क रूप से उपलब्ध है।

28 और 19 मई को ORANGE ALERT

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Anantnag Encounter: सेना का एक और जवान शहीद, तीन दिन में चार शहादतJammu Kashmir Anantnag Encounter : आज बुझा दिया जाएगा आतंक का "उजैर"Anantnag Encounter: आज गांव पहुंचेगा शहीद कर्नल और मेजर का पार्थिव शरीर, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कारपत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : नए चेहरे बड़ी संख्या में कर रहे हैं पार्टी टिकट की दावेदारीAdtiya L1 Mission: आदित्य-L1 को लेकर ISRO ने दी खुशखबरी, पृथ्वी का लगाया चौथा चक्करप्रदेश में आज से 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद, सरकार चिंति​तदेवीसिंह भाटी की सीएम से अचानक मुलाकात, कांग्रेस में आने की संभावनाWeather Alert : उत्तराखंड से यूपी-राजस्थान तक भारी बारिश: नदी और नाले में उफान पर, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.