scriptWeather Forecast Change In Next 3 Hours Heavy Rain Thunderstorm Hail 16 Districts On Alert | मौसम अलर्ट : अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश, ORANGE अलर्ट जारी | Patrika News

मौसम अलर्ट : अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश, ORANGE अलर्ट जारी

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 08:35:04 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है।

Weather Forecast Change In Next 3 Hours Heavy Rain Thunderstorm Hail
अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश


Weather forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर के साथ मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए ORANGE अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटों में 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में सभी मौसम के अनुसार व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। बारिश,तूफान और मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थान की शरण लें और जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले। गौरतलब है कि दो दिनों से हवा की गति तूफान कर रूप ले रही है। यह 96 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.