scriptWeather Update Today Orange Alert Pre Monsoon Rain In 13 District Metrological Department Forecast Heavy Rain And Thunderstorm Tomorrow In 21 District | Weather Update : आज 13 और कल 21 जिलों में होगी बारिश और आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE ALERT | Patrika News

Weather Update : आज 13 और कल 21 जिलों में होगी बारिश और आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE ALERT

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 03:39:48 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Forecast Rain in Rajasthan Today : राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 जिलों के लिए ORANGE ALERT जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जारी है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के 21 जिलों में 27 मई को आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

photWeather Update Today Orange Alert Pre Monsoon Rain In 13 Districto1685074690.jpeg
मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 जिलों के लिए ORANGE ALERT जारी किया है

Weather forecast Rain in Rajasthan Today : राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 जिलों के लिए ORANGE ALERT जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि आज भी राज्य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.