
Weather Update : 48 घंटे बेहद खतरनाक, 18 जिलों के ऊपर चक्रवाती घेरा एक्टिव, कुछ देर में भारी बारिश का imd अलर्ट
Weather Alert: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश हुई है। गुरुवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिमी हुई। पिछले 24 घंटों में माउंट आबू में 62 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह सीकर में शाम साढ़े पांच बजे तक 61 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश डबल अलर्ट जारी किया है।
IMD ने जारी किया Orange Alert
मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा चल सकती है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।
IMD ने जारी किया Yellow Alert
वहीं नागौर, भीलवाड़ा, दौसा, जोधपुर, बारां, बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, झालावाड़, जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, हनुमानगढ़, गंगा नगर के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।
29 जुलाई को भी उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं- कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Published on:
28 Jul 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
