27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD ने जारी किया Weather Forecast, पूरे मई महीने में होगी बरसात

Weather Report : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मार्च, अप्रेल के बाद अब पूरे मई महीने में बरसात होगी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-28_17-22-32.jpg

आनंदमणि त्रिपाठी/जयपुर/नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मार्च, अप्रेल के बाद अब पूरे मई महीने में बरसात होगी। पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा बरसात होगी। दूसरे सप्ताह में थोड़ा कम, तीसरे सप्ताह में थोड़ा कम और अंतिम सप्ताह में पहले सप्ताह की तुलना में आधी बारिश होगी। आईएमडी ने बताया है कि इस दौरान राजस्थान का तापमान सामान्य या फिर इससे भी कम रहेगा। इससे गुलाबी सर्दी का एहसास कई दिनों हो सकता है। देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान अनुभव होने की संभावना है। केवल उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर जहां कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है।

औसत से अधिक होगी बरसात:
आईएमडी के डीजीएम मृत्युजय महापात्रा ने बताया है कि मई 2023 में औसत वर्षा सामान्य एलपीए का 91-109 फीसदी रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम-मध्य भारत के कई हिस्सों और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत के कई हिस्सों और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है।


यह भी पढ़ें : आज से ओले और आंधी के लिए रहिए तैयार, जानिए एक मई तक कहां कहां पड़ेगी फुहार

ये रहेगा देश का हाल:
आईएमडी ने बताया है कि मई महीने के पहले सप्ताह में राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बारिश होगी। मई में मासिक अधिकतम तापमान पूर्व-मध्य और पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत में इसके सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में येलो अलर्ट जारी, बदला मौसम का मिजाज

यहां धीरे-धीरे गर्म होगा मौसम:
मई 2023 के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी छत्तीसगढ़ और तटीय गुजरात के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक उष्ण लहर दिनों की संभावना है ।