
जयपुर शहर में बुधवार सुबह आई बारिश के त्रिमूर्ति सर्किल पर भरा पानी। फोटो-पत्रिका।
Rajasthan weather Today: जयपुर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा 4 जून (बुधवार) सुबह 10 बजे जारी तात्कालिक चेतावनी (नाउकास्ट वार्निंग) के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन घंटों के दौरान तेज़अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस चेतावनी को दो रंगों के कोड में वर्गीकृत किया है—ऑरेंज और येलो।
ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर, नागौर व चूरू जिलों सहित कई जिलों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने, बिजली गिरने और धूलभरी आंधी की संभावना है। इस दौरान कमजोर संरचनाएं जैसे कच्चे घर, दीवारें, टिन की छतें और खंभे गिर सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।
येलो अलर्ट वाले जिलों में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों आदि शामिल हैं, जहां 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और हल्की वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और विद्युत उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी है।
मौसम केन्द्र ने सूचना जारी की है कि अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर विज़िट करें।
Updated on:
04 Jun 2025 10:40 am
Published on:
04 Jun 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
