
weather
IMD Rain Update: पाकिस्तान से आई हवाओं ने राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather Today ) बदल दिया है। जैसेलमेर से लेकर जयपुर तक और बाड़मेर से लेकर उदयपुर तक मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) थम गई है। राजस्थान की मानसूनी हवाएं (Weather Alert Today) राजस्थान से भागकर हिमालय चली गई हैं। हवाओं के बदले पैटर्न के कारण उत्तरखंड से लेकर पूर्वोत्तर तक झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इसका राजस्थान पर असर यह है कि करीब पूरे प्रदेश में मौसम दस दिनों के लिए शुष्क रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : मानसूनी बारिश ने लिया यूटर्न, कहां होगी बारिश कहां चलेगी 35 KMPH की गति से हवा
मौसम विभाग (IMD Alert) के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त से बारिश का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना है। इसके पहले भरतपुर, उदयपुर और शेखावाटी के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की ट्रफ लाइन औसत लाइन से उत्तर की ओर यानी हिमालय में चली गई है। मानसून की स्थितियां राजस्थान में कमजोर हो गई है। 16 अगस्त तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है। इस दौरान 25 से 35 Kmph चलने की संभावना है।
10 और 11 को कुछ जगहों पर होगी बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिक शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होगी। झमाझम बारिश की संभावना काफी कम है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग शुष्क रहेगा। भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होगी। इस दौरान उमस होगी लेकिन तापमान में बहुत अंतर नहीं आएगा। हवाओं के कारण मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
Published on:
08 Aug 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
