
करीब एक पखवाड़े से भीषण गर्मी का सामना कर रहे राजधानी के लोगों को बुधवार को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग पार्कों और पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। आगे फोटोज में ऐसे लिया मौसम का मजा : फोटो : दिनेश डाबी

बच्चों ने की अल्बर्ट हॉल पर घुडसवारी का मजा।

तापमान में गिरावट होने से बच्चों ने किया इंजॉय।

सुहाने मौसम में परिवार के साथ एक सेल्फी तो बनती है।

टूरिस्ट ने भी लिया मौसम का आनन्द।

इस मौसम में आइसक्रीम का मजा ही कुछ और।