1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, इन जिलों में गिरे ओले और हुई बारिश, 5 मार्च को लेकर अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम अचानक बदल गया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Rajasthan these 2 Districts 30-40 KMPH Speed Thunderstorms Rain Today IMD

जयपुर। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम अचानक बदल गया है। 28 फरवरी और 1 मार्च को हुई बारिश के कारण कई शहरों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। भरतपुर और धौलपुर में कल शाम को बारिश के साथ ओले गिरे। जबकि अलवर में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है।

अलवर, सीकर, पिलानी (झुंझुनूं) और चूरू समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं रात का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक चूरू में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। झुंझुनू के चिड़ावा में 18 मिमी, मलसीसर में 14 मिमी, बुहाना में 13 मिमी, तिजारा और तारानगर (चूरू) में 10-10 मिमी बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी..

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। 5 मार्च से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है। जिससे रात के तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और सुबह-शाम की ठंडक बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने अगले 24 घंटे में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है। 4-5 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

फसल नुकसान पर सरकार की चिंता..

प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का आकलन किया जाए। सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू और खैरथल-तिजारा के कलेक्टरों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। सरकार किसानों को राहत देने के लिए त्वरित कार्रवाई कर रही है।