
Rajasthan Weather Update
जयपुर। राजस्थान में अचानक से मौसम ने पलटी ली है। कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं कहीं-कहीं बारिश के भी समाचार मिले हैं।
राजस्थान के गंगानगर जिले में लाधूवाला गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से ही रुक-रुक कर रिमझिम बरसात का दौर जारी। आसमान पर घने काले बादल छाए हुए हैं। रात में भी बादल गरज रहे थे व बिजली चमक रही थी। आज सुबह से रुक रुक कर रिमझिम बरसात हो रही है।
इधर जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। इससे मौसम में ठंडक बढ गई है।
हनुमानगढ़ जिले में डबलीराठान में आधी रात बाद से लेकर तडक़े चार बजे बाद तक मेघ गर्जना के साथ रुक-रुक हुई तेज एवं हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयुपर ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
Updated on:
27 Feb 2025 11:01 am
Published on:
27 Feb 2025 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
