
Sawan rain incomplete
जयपुर. उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को नया दबाव तंत्र सक्रिय होने से प्रदेशभर में मेघ मेहरबान होने के आसार हैं। कुछ जगहों पर मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तंत्र के उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होते हुए पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की भी संभावना है।
यहां बारिश होने के आसार
राज्य के अधिकांश भागों में 17 अगस्त तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी रहेगी। जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश एवं एक दो जगहों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है। शेष संभागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में उमस
राजधानी जयपुर सहित आसपास की जगहों पर बीती शाम से बारिश का दौर शुरू होने से मौसम खुशनुमा नजर आया। शनिवार सुबह भी राजधानी में तेज धूप निकलने से उमस का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में दोपहर तक हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
बांधों के छलकने का सिलसिला जारी
उदयपुर डूंगरपुर जिले की सीमा पर स्थित सोम कमला आंबा बांध लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को छलक गया। बांध के शुक्रवार को दो गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। 213.50 मीटर भराव क्षमता वाले बांध पूरी तरह भर गया। सोमकमला आंबा बांध के दो गेट खोले गए। इधर जयपुर समेत एक करोड़ से अधिक आबादी की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 16 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। आज सुबह बांध का जलस्तर बढक़र 311.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया। भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी 4.10 मीटर की ऊंचाई रही। भीलवाड़ा, चित्तौड़, टोंक सहित अन्य कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश का दौर जारी है।
Published on:
13 Aug 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
