राजस्थान में एक नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान—खासकर कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। सबसे अधिक असर 18 जुलाई को रहेगा। इसके बाद 19 जुलाई से यह सिस्टम पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा।