Rajasthan Weather Forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।
Rajasthan Weather forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। सोमवार को कोटा, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में ओले गिरे। कोटा में घटाएं छाई और तेज बारिश के साथ ताबड़तोड़ बेर के आकार के ओले गिरे। हालांकि, कुछ देर बाद ही धूप खिल गई। वहीं हनुमानगढ़ के नोहर व बीकानेर के कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे। अजमेर के भवानीखेड़ा-चाचियावास में बेर के आकार के ओले गिरे। खेतों-घरों की छतों पर ओले बिछ गए।
मार्च में कोहरा चौंका रहा
फरवरी में गर्मी झेलने के बाद अब मार्च में फिर से पड़ी ठंड़ ने लोगों को चौंका दिया। जबकि पिछले साल मार्च में इसी समय प्रदेश हीटवेव की चपेट में था। इस साल मार्च में नवंबर-दिसम्बर सी ठंड़क बनी हुई है। बरसात के बाद कोहरा भी छाया हुआ है।
23 को एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में मौजूद सिस्टम का असर 21-22 मार्च को कम होगा। इससे आंधी बारिश की गतिविधियों में भी कमी आएगी। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।