मौसम अपडेट: राजस्थान में दो दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, होने वाला है ऐसा

Rajasthan Weather Forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।

जयपुर

Updated: March 21, 2023 10:52:45 am

Rajasthan Weather forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। सोमवार को कोटा, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में ओले गिरे। कोटा में घटाएं छाई और तेज बारिश के साथ ताबड़तोड़ बेर के आकार के ओले गिरे। हालांकि, कुछ देर बाद ही धूप खिल गई। वहीं हनुमानगढ़ के नोहर व बीकानेर के कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे। अजमेर के भवानीखेड़ा-चाचियावास में बेर के आकार के ओले गिरे। खेतों-घरों की छतों पर ओले बिछ गए।

यह भी पढ़ें

‘अन्नदाता’ के अरमानों पर ‘बरसा’ पानी, फसल नुकसान की इस नम्बर पर किसान 72 घंटे में दें सूचना

मार्च में कोहरा चौंका रहा
फरवरी में गर्मी झेलने के बाद अब मार्च में फिर से पड़ी ठंड़ ने लोगों को चौंका दिया। जबकि पिछले साल मार्च में इसी समय प्रदेश हीटवेव की चपेट में था। इस साल मार्च में नवंबर-दिसम्बर सी ठंड़क बनी हुई है। बरसात के बाद कोहरा भी छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों में हुआ भारी नुकसान, जानें आने दिनों में कैसा रहेगा मौसम



23 को एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में मौजूद सिस्टम का असर 21-22 मार्च को कम होगा। इससे आंधी बारिश की गतिविधियों में भी कमी आएगी। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, केजरीवाल की शरद पवार से मुलाकात... सहित आज की बड़ी खबरेंनई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बायकॉट के बीच सरकार को मिला पटनायक, रेड्डी और बादल का साथIPL 2023 : आकाश मधवाल की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रनों से हरायापाकिस्तान : इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं, फवाद खान से छोड़ा साथसचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम, हम साथ-साथयूरोप के पेशेवर एथलीटों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम्बलिंग की लत, करियर पर भी खतरा मंडरा रहानई संसद को लेकर सियासी जंग जारी, 19 विपक्षी पार्टियां करेंगी समारोह का बहिष्कार, ओवैसी बोले- स्पीकर को करना चाहिए उद्घाटननई संसद में रखा जाएगा 'सेंगोल', चोल वंश और भारत की आज़ादी से जुड़ा है इतिहास, जानिए कैसे बना सत्ता का प्रतीक
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.