6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ आज से बदल रहा है मौसम, 17 तक चलेगा आंधी और बारिश का दौर

Western Disturbance Change Turf line Weather Forecast For 5 Day Rain And Thunderstorm: राजस्थान में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। रविवार को भी राजधानी में बादलवाई रही। चक्रवाती तूफान मोखा ने हवाओं का रूख प्रभावित किया है। इसके कारण शनिवार को शेखावाटी और बीकानेर में तेजी से मौसम पलटा खाया। यहां 4 बजे के आसपास तूफानी बारिश हुई।

3 min read
Google source verification
Western Disturbance Change Turf line Weather Forecast For 5 Day Rain And Thunderstorm

Western Disturbance Change Turf line Weather Forecast For 5 Day Rain And Thunderstorm


Western Disturbance Change Turf line Weather forecast For 5 Day Rain And Thunderstorm: राजस्थान में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। रविवार को भी राजधानी में बादलवाई रही। चक्रवाती तूफान मोखा ने हवाओं का रूख प्रभावित किया है। इसके कारण शनिवार को शेखावाटी और बीकानेर में तेजी से मौसम पलटा खाया। यहां 4 बजे के आसपास तूफानी बारिश हुई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हल्की बूंदाबांदी और आंधी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : IMD का Orange Alert, तीन घंटे में यहां होगी बारिश आएगी आंधी

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। इससे तापमान में भी मामूली गिरावट आएगी। इस समय पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण मौसम का पूरा रूख बदला हुआ था। तीन महीने से गर्मी में सर्दी का एहसास कराने वाले पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही पूरा राजस्थान का असली मौसम दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें : 13 मई से फिर होगी बारिश आएगी आंधी, पांच दिन में तीन डिग्री गिरेगा तापमान


अलर्ट नंबर 1

नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर, दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है ।

अलर्ट नंबर 2

नागौर, जयपुर , जयपुर शहर , दौसा, करौली , सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है

अलर्ट नंबर 3

नागौर, जयपुर , जयपुर शहर , दौसा, करौली , सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है

48 घंटे में बदल जाएगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन-चार दिन प्रदेश के कई संभाग में मौसम बदल जाएगा। 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी चलेगी। बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार आंधी की चेतावनी जारी की है।


आज दोपहर में तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान मोखा

चक्रवाती तूफान मोखा खतरनाक हो गया है। उसने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। उत्तरपूर्व बंगाल और उससे सटे मध्यपूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफान पिछले 06 घंटों के दौरान 17 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ा है और यह 14 मई 2023 को भारतीय समयानुसार 0530 बजे लगभग 18.7 °N अक्षांश और 91.5°E देशांतर के पास केंद्रित था।

यह पोर्ट ब्लेयर से लगभग 790 किलोमीटर उत्तर पश्चिम, कॉक्स बाजार बांग्लादेश से 300 किमी दक्षिण पश्चिम और सितवे म्यांमार से 210 किमी दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है। इसके दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 180-190 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर धरातलीय पवन गति और 210 किमी प्रति घंटे के वायु-झोंकों के साथ पार करने की संभावना है।


10 जिलो में 45 पार, मच गया हाहाकार

कोटा -- 45.4
बाड़मेर -- 45.7
जैसलमेर -- 46
फलौदी -- 45.2
बीकानेर -- 45
चूरू -- 45.6
टोंक -- 45.8
सवाई माधोपुर -- 45
नागौर -- 45
बांसवाड़ा -- 46