29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : ओलावृष्टि, वज्रपात, बारिश और तूफान लेकर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ

Today Weather Forecast प्रदेश पर बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। सिस्टम सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल, जैसलमेर, भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
01_2.jpg

Today Weather forecast : प्रदेश पर बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। सिस्टम सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल, जैसलमेर, भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। वहीं बादल लगभग पूरे प्रदेश में छाए रहे। कोटा और बारां सहित आसपास के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। राजसमन्द आमेट में आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की हुई मौत हो गई। वैशाख के महीने में भी सावन की झड़ी लगी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं 28 से 30 अप्रेल तक सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहेगा।


यह भी पढ़ें : दोपहर 2 बजे आया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में बारिश


यहां बदला मौसम

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का यलो अलर्ट, आज से 30 अप्रेल तक वज्रपात, आंधी और बारिश


तीन दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंधी-बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रेल से और बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) व हल्की बारिश होने की संभावना है।
28 से 30 अप्रेल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश के असर से 28 अप्रेल से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।


किसानों को सलाह
1 अनाज का सुरक्षित भंडारण करें, खुले में न रखें
2 तैयार फसल को भी ढककर रखें
3 रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए करें
4 मेघ गर्जन के समय पेड़ के नीचे न रहें, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें।