
Weather Forecast Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश को सर्दी से राहत मिली है। माउंट आबू को छोड़ शेष सभी स्थानों पर तापमान माइनस से उबर गया है। माउंट आबू का पारा अभी भी माइनस में बरकरार है। गुरुवार को लगातार छठें दिन भी न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य सभी स्थानों पर दिन व रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। सुबह और रात को हालांकि अभी भी सर्दी ठिठुरा रही है लेकिन दिन में तेज धूप के कारण सर्दी से काफी राहत मिली। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित आस-पास के स्थानों पर बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। जयपुर में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया।
22 जनवरी के बाद मावठ के आसार
विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत मिली है, लेकिन बारिश से जाती हुई सर्दी फिर ठिठुरा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी के बाद प्रदेश में कुछ स्थानों पर मावठ हो सकती है। इससे सर्दी एक बार फिर से बढ़ सकती है।
इन स्थानों पर तापमान 5 डिग्री से कम
स्थान ------------ न्यूनतम तापमान
भीलवाड़ा -- 3.9
वनस्थली (टोंक) -- 4.5
अलवर -- 2.2
सीकर -- 4.5
चित्तौड़गढ़ -- 4.8
चूरू --4.5
धौलपुर -- 4.5
बारां -- 3.3
फतेहपुर -- 3.8
करौली -- 1.4
माउंट आबू -- (-1)
Published on:
20 Jan 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
