वहीं प्रदेश में तूफान और बारिश के दौरान हुए हादसों में पांच बच्चों सहित 16 जनों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों पशु-पक्षी मर गए। सैकड़ों मकान ढह गए तो पेड़ गिर गए। तूफान से टोंक जिले में सर्वाधिक मौत हुई हैं। जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। आधी रात को आए तूफान के दौरान लोग घरों में सो रहे थे। सोते हुए लोगों की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गई।
IMD Monsoon Forecast : देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना
दो बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है । जिसका असर से अगले सप्ताह तक हीटवेव नहीं चलेगी। बदलते मौसम के बीच जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि लोग मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
जून में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की सूचना के अनुसार राजस्थान में जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, जबकि अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने वाली है।
तूफान-बारिश ने मचाई तबाही, मकान गिरने से महिला की मौत, सैकड़ों पोल टूटे, बिजली गुल
कहां कितनी रही बारिश (बीते 24 घंटे में मिलीमीटर में )
जयपुर : 31.6
पिलानी : 50.2
सीकर : 32
संगरिया हनुमानगढ़ : 31
करौली : 36.5