मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, 27 मई से फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Rajasthan Weather Forecast : उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में नया मौसम तंत्र बन चुका है। तीन दिन से रोजाना हो रही बारिश के कारण नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है।

जयपुर

Updated: May 26, 2023 09:19:29 pm

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में नया मौसम तंत्र बन चुका है। तीन दिन से रोजाना हो रही बारिश के कारण नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी के कारण रात के समय मई माह में अक्टूबर जैसी सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27, 28 व 29 मई को फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है। उस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी। उसके बाद 30 व 31 मई को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।

वहीं प्रदेश में तूफान और बारिश के दौरान हुए हादसों में पांच बच्चों सहित 16 जनों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों पशु-पक्षी मर गए। सैकड़ों मकान ढह गए तो पेड़ गिर गए। तूफान से टोंक जिले में सर्वाधिक मौत हुई हैं। जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। आधी रात को आए तूफान के दौरान लोग घरों में सो रहे थे। सोते हुए लोगों की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गई।

यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Forecast : देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना

दो बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है । जिसका असर से अगले सप्ताह तक हीटवेव नहीं चलेगी। बदलते मौसम के बीच जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि लोग मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

जून में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की सूचना के अनुसार राजस्थान में जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, जबकि अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने वाली है।

यह भी पढ़ें

तूफान-बारिश ने मचाई तबाही, मकान गिरने से महिला की मौत, सैकड़ों पोल टूटे, बिजली गुल

कहां कितनी रही बारिश (बीते 24 घंटे में मिलीमीटर में )
जयपुर : 31.6
पिलानी : 50.2
सीकर : 32
संगरिया हनुमानगढ़ : 31
करौली : 36.5

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

भारत के कड़े रुख के बाद नरम पड़े कनाडा के तेवर, ट्रूडो बोले- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम घनिष्ठ संबंधों के लिए प्रतिबद्धAsian Games 2023: शूटिंग में मेडलों की बौछार, ऐश्वर्ण-स्वप्निल-अखिल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्जKarnataka Bandh: कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया'नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम..., BJP MLA ने क्यों कही ये बात, छिड़ गया सियासी घमासानManipur Violence: CM बीरेन सिंह के आवास पर हमला, सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच जमकर हुई फायरिंगAsian Games 2023: नहीं थम रहा भारतीय हॉकी टीम का विजयी रथ, 2018 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जापान को 4-2 से हराया, अब पाकिस्तान की बारीहोशियारपुर में अकाली नेता सुरजीत सिंह अंखी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोलीWeather News: यूपी - बिहार समेत 10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.