
Weather Update
Weather forecast : मौसम में तल्खी जारी है लेकिन अप्रैल में बन तीसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। 16 अप्रैल से कई जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बीकानेर, जोधपुर संभाग सहित आसपास के दस जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। 19 अप्रैल तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
फिलहाल वैशाख माह की शुरूआत के साथ ही प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिन से शुष्क मौसम के कारण धूप में तेजी आती जा रही है। प्रदेश में गुरुवार को आठ जिलों में तापमान 40 डिग्री पार रहा। तल्ख धूप के कारण कई स्थानों अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़ गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। अब खानपान एवं परिधान में भी बदलाव आ गया है।
इन स्थानों पर पारा 40 पार
स्थान --- अधिकतम तापमान
चूरू -- 40.1
श्रीगंगानगर -- 40.7
बीकानेर -- 40.4
धौलपुर -- 40.2
जैसलमेर -- 40.0
बाड़मेर -- 41.0
चित्तौड़गढ़ -- 40.8
कोटा -- 40.5
Published on:
14 Apr 2023 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
