23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast- पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा बरसात का दौर

प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां अभी जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवसाद यानी डीप डिप्रेशन बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 25, 2021

Weather Forecast- पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा बरसात का दौर

Weather Forecast- पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा बरसात का दौर

उदयपुर संभाग में भारी बरसात की संभावना
जयपुर
प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां अभी जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवसाद यानी डीप डिप्रेशन बना हुआ है। जिसके अगले 6 घंटों में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है और रविवार शाम तक दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और उदयपुर संभाग के जिलों में एक. दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 27 और 28 सितंबर को एक बार पुन: कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
वहीं शनिवार को भी अजमेर, डबोक और राजधानी में कुछेक स्थानों पर बरसात हुई लेकिन पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बरसात प्रतापगढ़ जिले में हुई यहां 100 मिमी यानी चार इंच पानी बरसा। इसके अलावा चित्तौडगढ़़ की बड़ी सादड़ी में 40 मिमी, डूंगरपुर के सबलापुर में 32 मिमी बरसात हुई। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस जबकि राजधानी का दिन का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी के आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही मेघगर्जन होने व बिजली चमकने की संभावना है साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.0 24.2
जयपुर 33.3 24.6
कोटा 33.4 25.9
डबोक 30.9 23.2
बाड़मेर 34.5 26.5
जैसलमेर 35.4 25.2
जोधपुर 34.4 26.0
बीकानेर 34.5 24.3
चूरू 33.0 23.5
श्रीगंगानगर 34.0 25.2
भीलवाड़ा 31.6 23.4
वनस्थली 33.0 23.6
सीकर 32.5 21.5
चित्तौडगढ़़ 33.2 23.0
फलौदी 36.8 26.4
धौलपुर 31.6 25.6
करौली 33.8 25.9
नागौर 32.5 24.1
टोंक 34.5 25.8
बूंदी 33.4 24.9