पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राजस्थान में नजर आने लगा है। राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में नवबंर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का अहसास बढ़ गया है। हालांकि बड़ी बात यह है कि इस बार नवंबर का आधे से ज्यादा महीना बीत जाने के बाद भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। मौसम विभाग के मुताबक अब तेज सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। हालांकि एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा जिससे तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन एक सप्ताह के बाद पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली इन ठंडी हवाएं से मैदानी राज्यों में तापमान गिरेगा। जयपुर, चूरू, चित्तौडगढ़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई देगा।
फतेहपुर 7.1 डिग्री
पारे की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के कम है और शेखावाटी में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। शेखावाटी के सभी जिलों का तापमान अब 10 डिग्री के नजदीक है। जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर को छोडकऱ प्रदेश के आठ जिलों का पारा न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान फतेहपुर का पारा 7.1 डिग्री सेल्सियस हुआ है। पिलानी 9.7 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 8.4 डिग्री,अलवर 7.9 डिग्री, सीकर 7.5 डिग्री, संगरिया 9.4 डिग्री,चूरू 7.2 डिग्री, करौली का पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान अभी 10.0 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
यहां बारिश के लिए अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक एक बार फिर से कुछ राज्यों में 24 घंटो के भीतर झमाझम बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न जवाब की डिप्रेशन में बदलने की संभावना जताई गई है। जिसके कारण जल्दी ही कई राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी। बंगाल के दक्षिण खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में और अधिक तीव्रता से बढ़ेगा।