Weather News- राजस्थान में भले ही मंगलवार को धूप निकली और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई हो लेकिन मौसम विभाग ने दो दिन बाद फिर बारिश.ओले गिरने की चेतावनी है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका सबसे ज्यादा असर 23-24 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में इस बार सामान्य से ढाई गुना ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राजसमंद, चित्तौडगढ़़, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर,सीकर,चूरू,हनुमानगढ़, झालावाड़, बारां, झुंझुनूं, अलवर,सवाई माधोपुर, कोटा, श्रीगंगानगर जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में बुधवार को दोपहर बाद हल्के से मध्यम थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बारिश होने और शेष ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र 23 मार्च को बनने की प्रबल संभावना है। इसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 23 मार्च को मेघगर्जन, अचानक तेज हवाएंए बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। वहीं 24 मार्च को इस तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां के रूप में जारी रहने की संभावना है। 25 मार्च से पुन: आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.8…… 16.4
भीलवाड़ा 30.0…… 14.8
वनस्थली 28.2…… 16.0
अलवर 25.4…… 16.2
जयपुर 29.0………….. 15.5
पिलानी 28.9………. 14.9
सीकर 28.0…………… 14.0
कोटा 31.2……………. 17.1
डबोक 29.6………. 15.1
बाड़मेर 33.0…… 19.3
पाली ……………. 16.6
जैसलमेर 32.8…….. 17.2
जोधपुर 32.0………. 16.9
फलौदी 28.9……….. 19.8
बीकानेर 31.9…………. 17.5
चूरू 29.0…………. 12.4
श्रीगंगानगर 27.1…………. 14.3
धौलपुर 27.3……… 16.6
टोंक 30.6……….. 17.3
बूंदी 30.8……… 16.0
अंता 30.6………… 15.9
चित्तौडगढ़़ 30.5……… 13.8
डूंगरपुर 31.7……….. 18.4
संगरिया 25.3…………… 13.6
जालौर 33.1……………. 16.4
सिरोही 29.4…………….. 12.1
सवाई माधोपुर 29.0
अलवर 27.8………. 14.8
फतेहपुर 29.3……….. 11.7
करौली 27.2……… 16.8