
Weather Forecast- सर्द हवाओं ने गिराया तापमान
दो दिन बाद बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप
जयपुर में तीन डिग्री गिरा तापमान
जयपुर।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट लगातार जारी है। आगामी दो दिनों में शीतलहर के प्रकोप से प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा। राजधानी जयपुर की बात करें तो तापमान में आज तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के जयपुर का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री की कमी, बाड़मेर में 1.6 डिग्री, जैसलमेर 2.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.0 डिग्री और पिलानी का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश में शीतलहर का असर शुरू हो जाएगा। पूर्वी राजस्थान के अलवर, झंझुनूं, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार आगामी दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से मैदानी इलाकों में शीत लहर प्रारम्भ हो रही है। एक कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 दिसंबर को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना काफी कम है।
17 दिसंबर से एक बार पुन: हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राज्य में शुरू होगा। 17 से 20 दिसंबर के दौरान बीकानेर, जयपुर संभाग और आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है।
फतेहपुर सबसे ठंडा, 3 डिग्री सेल्सियस पारा
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो बुधवार को प्रदेश में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार अन्य सर्द जगहों में जैसलमेर में 6.3, बीकानेर 06.5, चूरू 6.7 डिग्री, हनुमानगढ़ और पिलानी में 4.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा नागौर 5.8, श्रीगंगानगर 6.9 और चूरू 6.7 डिग्री के साथ मौसम सबसे सर्द रहा है। अजमेर 11.4 डिग्री, जयपुर 10.8 डिग्री, जोधपुर 12.2, कोटा 13.9,डबोक 12.0, वनस्थली 10.1,चित्तौडगढ़़ 10.6, सवाई माधोपुर 12.0, टोंक 14.3,बूंदी सिरोही 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 23.5............. 11.4
बाड़मेर 25.3............... 09.9
बीकानेर 22.9............... 06.5
चूरू 21.8..................... 06.7
जयपुर 23.0..................... 10.8
जैसलमेर 23.4................... 06.3
जोधपुर 25.0.................... 12.2
कोटा 24.0......................... 13.9
श्रीगंगानगर 21.3..................... 06.9
डबोक 23.6..................... 12.0
भीलवाड़ा 23.0..................... 09.4
वनस्थली 23.1.................. 10.1
अलवर 20.6................... 08.0
पिलानी 20.4................... 04.1
सीकर 22.0................. 07.0
चित्तौडगढ़़ 21.4.................. 10.6
फलौदी 24.0........................ 07.6
सवाई माधोपुर 24.1................... 12.0
नागौर 22.6.................... 05.8
टोंक 26.5................... 14.3
बूंदी 24.3.................... 12.4
जालौर 25.8................ 10.7
सिरोही 25.9............... 12.6
Published on:
15 Dec 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
