
Weather forecast : मौसम में बने अचानक आए परिसंचरण नए परिसंचरण तंत्र ने प्रदेश के मौसम को बदल दिया है। बारिश के कारण हवा में नमी आई है। इससे वातवरण सर्द हो गया है। वहीं धूप खिलने के बाद भी लोग हल्की सर्द महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी भरतपुर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन होगा। इसके साथ 20 से 30 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी। कई स्थानों पर बूंदा बांदी या फिर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
यहां यहां हुई बारिश
मौसम में बदलाव के कारण रविवार को जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में आंधी आई। इसके बाद हुई बारिश ने अधिकतम तापमान को पांच डिग्री तक गिरा दिया। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिलीमीटर, जयपुर में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।
26 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभी होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो अप्रैल का मौसम भी सुहाना रहेगा। 26 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी होगी। इसके साथ ही 27 अप्रैल से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके कारण आंधी और बारिश होगी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में बारिश होने से गर्मी कम रहेगी।
मई आरंभ से होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि मई के आरंभ में ही मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ओर बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ अगर इसी तरह सक्रिय रहा तो इस बार गर्मी बेहद होने जा रही है।
Updated on:
24 Apr 2023 07:56 am
Published on:
24 Apr 2023 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
