6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अलर्ट : अगले 24 घंटे में बदलने जा रहा मौसम, दक्षिण पश्चिमी हवा से पलट जाएगा तापमान

Weather Update Change In Weather Report: भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी खबर दी है। अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ हुआ है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू,सीकर, भरतपुर और करौली के आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके साथ ही इन स्थानों पर गरज चमक के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। यह भी पढ़ें : कल से बदल जाएगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ ने बदली टर्फ लाइन

2 min read
Google source verification
weather_report.jpg

Weather Update Change In Weather Report


weather update Change In Weather Report:
भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी खबर दी है। अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ हुआ है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू,सीकर, भरतपुर और करौली के आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके साथ ही इन स्थानों पर गरज चमक के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी।


चार दिन यह रहेगा हाल

राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में 12 मई तक मौसम शुष्क रहेगा। जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी दिशा से 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज भी दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने तथा छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 8 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा तथा तापमान में आगामी 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके कारण अब प्रदेश के लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास होगा। हालांकि वातावरण में नमी के कारण यह कम कष्टकारी होगा।

कम हो जाएगा मूंगफली उत्पादन

मौसम के बदलते मिजाज से किसानों की खरीफ की फसलों का गणित गड़बड़ाने की आशंका सताने लगी है। अप्रैल माह में गर्मी का असर कम रहने से किसान चिंतित एवं मायूस हो रहे हैं। प्रदेश की ग्राम पंचायत मंडोर सरपंच सुरज्ञान चौधरी का कहना है कि गर्मी कम रहने के कारण मूंगफली फसल सहित अन्य खरीफ की फसलों पर उत्पादन पर काफी असर होने जा रहा है।

सर्दी के कारण नहीं मरे कीट

खरीफ की फसल बुआई के लिए खेत तैयार हैं लेकिन फसल में कीट लगने की आशंका बढ़ गई है। रोहिणी नहीं तपने से फसल उत्पादन पर विपरीत असर पड़ने की आशंका से किसान चिंतित हैं। किसान जगदीश चौधरी, मुकेश गुर्जर, सीताराम खारोल, हनुमान जाट बताते हैं कि अप्रैल तेज तपन होने से जमीन में पड़े लट और कीट आदि खत्म हो जाते थे।