
patrika photo
राजस्थान में आज या कल में मानसून की दस्तक हो सकती है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। जयपुर, दौसा और सीकर सहित 12 जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। जयपुर सहित कई शहरों की सड़कों पर पानी भर गया है।
यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, बारिश से बढ़ी पानी की आवक, मौसम विभाग ने की अपील: लोग नहीं जाएं डेम के पास
बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 41.4 डिग्री और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में हवा में नमी 30 से 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से मानसून को गति मिली है। यह सिस्टम गुजरात सीमा के पास सक्रिय हो गया है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि आज या कल में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले..
अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली और जालोर।
येलो अलर्ट वाले जिले..
अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जोधपुर और नागौर
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत…
भरतपुर के बयाना और डीग में बिजली गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है। आज भी बारिश के दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। इससे कई इलाकों में पेड़ गिरने, ट्रैफिक में बाधा और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 34.2 डिग्री, अलवर में 34.5 डिग्री, जयपुर में 34.1 डिग्री, सीकर में 31.0 डिग्री, कोटा में 35.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.7 डिग्री, बाड़मेर में 41.4 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री, जोधपुर में 36.6 डिग्री, बीकानेर में 36.6 डिग्री, चूरू में 35.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 34.5 डिग्री और माउंट आबू में 23.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 23.0 डिग्री, अलवर में 26.0 डिग्री, जयपुर में 26.2 डिग्री, सीकर में 20.5 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 31.2 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 27.7 डिग्री, चूरू में 25.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.8 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट…
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में अगले सात दिन मेघगर्जन और बारिश की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य में मानसून के प्रवेश और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गुजरात और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ सकता है। इससे राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 1-2 दिनों में मानसून के प्रवेश की संभावना है। आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
Updated on:
18 Jun 2025 11:02 am
Published on:
18 Jun 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
