
प्रतिकात्मक चित्र
Weather News : राजस्थान में अप्रेल के दौरान दूसरी बार हल्की बारिश और अंधड़ आएगा। मौसम विभाग ने इस बार पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी है। लेकिन 18 अप्रेल से गर्मी फिर से रंग दिखाएगी। बतादें कि बीते बरसों में गर्मी के सभी रेकाॅर्ड अप्रेल के अंतिम सप्ताह में टूटे हैं।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनेगा, जिसके चलते 17 अप्रेल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/ अंधड़ (DUST STORM) के साथ हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके अलावा बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना है। अन्य संभागों की बात करें तो वहां मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। बताया जा रहा है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर 24 घंटे ही रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रेल को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान
17 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, और नागौर जिले में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवाएं और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
18 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
19 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
20 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
21 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
राजस्थान में 16 अप्रेल को अधिकम तापमान
अजमेर 40.0
भीलवाड़ा 41.4
वनस्थली 41.4
अलवर 40.0
जयपुर 40.2
पिलानी 42.2
सीकर 39.0
कोटा 42.8
डबोक 40.0
बाड़मेर 42.7
जैसलमेर 42.6
जोधपुर 41.8
बीकानेर 42.5
चूरू 42.1
श्रीगंगानगर 42.3
धौलपुर 42.6
नागौर 42.2
टोंक 41.8
बूंदी 41.3
डूंगरपुर 41.2
संगरिया 40.4
जालौर 41.6
सिरोही 40.6
सवाई माधोपुर 39.3
करौली 42.3
बांसवाड़ा 41.4
Published on:
16 Apr 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
