
Cold waves and dense fog in Rajasthan
weather news : प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। वहीं सोमवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं समेत कई क्षेत्रों में शीतलहर का असर देखने को मिला। माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर में रात का पारा 0.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा पांच डिग्री और इससे कम दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले चार से पांच दिन में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से पश्चिमी हिमालय की वादियों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन उसका प्रभाव प्रदेश व पश्चिमी राजस्थान पर नहीं रहेगा।
प्रदेश में कई जगह छा सकता है कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन में कई जगह पर कोहरा छा सकता है। पूर्वी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर में शीत लहर चने के साथ कोहरा छा सकता है। वहीं पाली, जालोर, सिरोही सहित अन्य पश्चिमी राजस्थान के शहरों में कोहरा छाने की संभावना नहीं है।
कहां कितना तापमान
माउंट आबू : माइनस 2.5
अलवर : 4
पिलानी : 2.5
सीकर : 3
चूरू : 2.9
श्री गंगानगर : 5
संगरिया : 4.3
फतेहपुर : 0.4
करौली : 4
Published on:
16 Jan 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
