25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: मौसम विभाग से आई खुशखबरी, दो दिन यहां-यहां होने वाली है झमाझम बारिश

Weather News Today: मौसम केंद्र के अनुसार के अनसुार राजस्थान में दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
heavy_rain_in_rajasthan.jpg

weather news Today: मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है। इस वजह से राजस्थान में मानसून ने ब्रेक ले लिया है। राजस्थान के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त और कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 10 दिनों के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने व अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। आगामी दिनों में शुष्क मौसम के मध्यनजर मौसम विभाग ने किसानों को फसलों में सिंचाई की व्यवस्था करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : मानसून की बेरुखी के बीच झटके के लिए तैयार रहें लोग

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं होने से अब बरसात का आधिक्य घट गया है। प्रदेश में 31 जुलाई तक सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो रखी थी लेकिन लगातार बरसात नहीं होने से गुरुवार तक यह घटकर 45 प्रतिशत पर आ गई है। मानसून ब्रेक होने की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बारिश के आसार नहीं है। राजस्थान में दक्षिणी पश्चिमी मानसून काल जून से लेकर सितम्बर तक माना जाता है। सितम्बर के अंतिम महीने में मानसूनी हवा पीछे हटनी शुरू हो जाती है इसे मानसून का लौटना कहते हैं।