
तापमान का मिला जुला असर
जयपुर।
प्रदेश में पिछले पांच दिनों से तापमान में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों के दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है इससे गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। प्रदेश के कई शहरों का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर चला गया है। अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौडगढ़़, नागौर, टोंक, बूंदी, जालौर और सिरोही का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। वहीं पिलानी और चूरू का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर, जयपुर, कोटा और टोंक का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जबकि शेष जिलों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री से 15.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। तापमान में ज्यादा कोई उतार चढ़ाव नहीं होगा। अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.2................... 14.1
बाड़मेर 34.2.................. 15.9
बीकानेर 32.2.................... 14.6
चूरू 30.3......................... 8.1
जयपुर 29.0........................ 15.6
जैसलमेर 32.0............................. 13.9
जोधपुर 33.2........................... 14.2
कोटा 28.7......................... 15.2
श्रीगंगानगर 28.7..................... 10.4
डबोक 29.6.......................... 12.6
भीलवाड़ा 29.2....................... 10.6
वनस्थली 29.2.................... 13.5
अलवर 26.8..................... 11.8
पिलानी 29.2..................... 9.8
सीकर 28.0..................... 11.0
चित्तौडगढ़़ 30.5................... 12.4
फलौदी 32.6....................... 13.3
सवाई माधोपुर 29.6................ 13.4
धौलपुर 29.1
नागौर 30.6................ 10.2
टोंक 33.9................... 17.0
बूंदी 30.1..................... 14.7
जालौर 34.1.................. 10.8
सिरोही 32.8.................... 14.4
Published on:
27 Nov 2021 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
