
Weather News
Weather News - जयपुर। राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में गर्मी अपना असर दिखा रही है। दिन में तेज धूप ने गर्मी का अहसास करवाना शुरू कर दिया है, घरों में पंखे चलने शुरू हो गए हैं। दिन के साथ रात में भी तापमान बढ़ रहा है। वातावरण में नमी कम होने से अब दिन में गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर, संगरिया के अतिरिक्त प्रदेश केे शेष सभी जिलों का दिन का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी का 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बीती रात कम अधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम में हो रहे बदलाव एक दौर अंतिम सप्ताह में भी देखा जा सकता है। अगले सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। वहीं मार्च में और भी तेज गर्मी पडऩे की संभावना है। मार्च के पहले सप्ताह में कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, फलौदी बेल्ट में तापमान 43 या 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.1............ 19.7
भीलवाड़ा 31.7....... 15.5
वनस्थली 32.4........ 15.2
अलवर 27.1...... 12.2
जयपुर 31.0......... 16.6
पिलानी 31.5...... 12.7
सीकर 29.0.......... 12.5
कोटा 32.0............. 17.5
बूंदी..................16.6
चित्तौडगढ़़ 33.0......... 14.8
डबोक 32.5.............. 13.6
बाड़मेर 34.1........ 19.0
पाली ................... 17.8
जैसलमेर 33.4.............. 15.7
जोधपुर 32.2....... 16.4
फलौदी 35.8........... 16.8
बीकानेर 32.5......... 15.1
चूरू 31.8............. 12.8
श्रीगंगानगर 29.1......... 13.0
धौलपुर 30.5......... 14.8
टोंक 32.7............ 16.9
अंता 32.4...............13.3
डूंगरपुर 33.8..................17.8
संगरिया 27.1....................7.4
जालौर 33.3.............18.0
सिरोही 30.8..............13.6
फतेहपुर 31.3................11.6
करौली 31.9...........11.6
Published on:
23 Feb 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
