Weather News- दिन भर तेज धूप के बाद राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर तकरीबन चार बजे के बाद मौसम बदला और तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई जिसने पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। हवा की रफ्तार इस कदर तेज थी कि चारों ओर धूल मिट्टी हो गई, जिससे पैदल चलने वाले और दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूल भरी आंधी के साथ शहर के कई स्थानों पर तेज बरसात का दौर भी शुरू हो गया। जिससे ना केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि धूल का गुबार भी थम गया। जयपुर के अलावा प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडगढ़़, डबोक, फलौदी, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 44एमएम शाहपुरा में जबकि पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 7 एमएम दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
शनिवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इतना ही नहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और पुन: थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके असर से 19-20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.8……. 20.0
भीलवाड़ा 31.5……. 14.4
वनस्थली 32.6… 19.3
जयपुर 30.0………… 20.4
पिलानी 30.8……… 17.5
सीकर 28.0……… 17.0
कोटा 32.4……. 18.4
बूंदी…………………. 18.4
चित्तौडगढ़़ 33.8………. 15.6
डबोक 30.2……. 16.0
बाड़मेर 33.9……….. 21.9
पाली …………… 19.8
जैसलमेर 29.8………. 18.3
जोधपुर 30.3……… 21.2
फलौदी 30.4……….. 18.0
बीकानेर 24.5….. 18.4
चूरू 30.0…….. 19.0
श्रीगंगानगर 25.6….. 17.3
धौलपुर 30.3….. 18.3
टोंक 32.8…… 20.3
अंतर 32.7…….. 14.7
डूंगरपुर 33.2……. 19.2
संगरिया 24.7……….. 16.5
जालौर 34.1………… 19.6
सिरोही 32.2…….. 15.8
सवाई माधोपुर 30.4
फतेहपुर 29.3………… 17.5
करौली 29.7……….. 18.1